Prasidh Krishna finished with 4/54 in 1st ODI against England, Interview after match| वनइंडिया हिंदी

2021-03-24 47

Prasidh Krishna finished with 4/54 in 1st ODI against England. This was the first time an Indian seamer had taken more than three wickets on ODI debut. Krishna went past Noel David's record for best figures by an Indian seamer on debut. David had taken 3 for 21 on his ODI debut 24 years ago in West Indies.

इंग्लैड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच के शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद शानदार वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहते हैं, जो साझेदारी तोडने और गेंद को 'हिट द डेक (पिच पर तेजी से टप्पा खिलाने) के लिए जाना जाए। कृष्णा ने अपने डेब्यू मैच में 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके और भारतीय टीम को मंगलवार को 66 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।

#PrasidhKrishna #IndvsEng #1stODI

Free Traffic Exchange